सागर :- छोटे से विवाद में युवक को ज़िंदा जलाया , हालत गंभीर

Sagar News :- सागर के मोतीनगर से एक दिल दहला दने वाली खबर आयी है। सूत्रों के अनुसार मोतीनगर के धर्मश्री की आवासीय कालोनी से बुधवार रात को एक युवक के जलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों में बच्चो के छोटे से विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद एक युवक धनप्रसाद अहिरवार को कुछ युवकों ने केरोसिन छींटकर आग लगा दी। करीब 60 फीसदी झुलसने पर उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पर मामला तब सामने आया जब युवक को दो दिन में बुंदेलखंड के इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को जब युवक भोपाल लाया गया तब उसकी स्थिति और भी गंभीर थी।
पहले भी हुआ था विवाद
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, लेकिन मोतीनगर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर लौटा दिया था। पुलिस के अनुसार धर्मश्री आवासीय कॉलोनी में रहने वाले धनप्रसाद पिता निजाम अहिरवार (24) को कालोनी के छुट्टू, अज्जू पठान, कल्लू व इरफान ने आग लगाकर मारने की कोशिश की।जिसके बाद आनन फानन में उसे बुंदेलखंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धनप्रसाद के भाई ने बताया कि आरोपियों से बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। इसी मामले में बाकी के युवक पीड़ित पर समझौता करने का दवाब बना रहे थे। जिसके बाद विगत 14 जनवरी को सबने घेरकर उसे आग के हवाले कर दिया। पडित के परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है जिसके बाद हीं आरोपियों का मनोबल बढ़ गया।
बहरहाल मोतीनगर पुलिस ने आरोपी छुट्टू, अज्जू, कल्लू, इरफान के खिलाफ धारा 294, 323, 452, 307, 34 व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।