सागर में हुआ दर्दनाक हादसा, लालच में मजदूर ने गंवायी जान
सागर / गरिमा श्रीवास्तव :- दुर्घटनाएं कभी बता कर नहीं आती। किसी को भी यह ज्ञात नहीं होता कि कब किस वक़्त उसकी मौत का फरमान आ गया है। कुछ इसी प्रकार कबाड़ के दुकान पर काम करने वाला एक शख़्स मौत के मुंह में समां गया।
घटना है मध्यप्रदेश के सागर की।
जहाँ एक कबाड़ी की दुकान में एक शख्स की मौत हो गई।
कबाड़ के दुकान वाले व्यक्ति को आभास भी नहीं था कि उसके काम के दौरान ही मौत हो जाएगी।
गौतलब है कि आनंद नगर इलाके में कबाड़ की एक दुकान में कबाड़ में लाए गए बम में से पीतल निकालते समय विस्फोट हो गया। काम करने वाले व्यक्ति को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि कबाड़ में इतना विस्फोटक बम भी आ सकता है। काम करने वाला बैजनाथ अहिरवार बम से पीतल निकालने की कोशिश कर रहा था,उसी दौरान अचानक बम फट गया और बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।
उसके चीथड़े-चीथड़े उड़ गए।
पास में काम करने वाले अन्य व्यक्ति भी बुरी तरह घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस भयावह बिस्फोट में दुकान मालिक पप्पू साहू और उसका भतीजा मनोज भी घायल हो गए। उन्हें बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की पूरी शिनाख्त कर रही है।
चौकाने वाली बात यह है कि आखिर कबाड़खाने में बम आया कहाँ से ?
दुकान पर पड़े कबाड़ की भी तलाशी ली जा रही है कि इसमें कहीं इस तरह का कोई और बम न हो. बता दें कि विस्फोट के बाद आसपास के लोग भयभीत हो गए हैं।
यह प्रतीत हो रहा है कि यह आर्मी की सेल से खरीदा हुआ बम था।
आर्मी की जांच कमेटी को भी घटना स्थल पर बुला लिया गया है। मामले की पूरी जांच हो रही है।