Sagar :- रविदास जयंती महाकुम्भ में शामिल हुए कमलनाथ, सागर की जनता को दिया इतना बड़ा सौगात
सागर / गरिमा श्रीवास्तव :- आज रविदास जयंती पर्व पर सागर में रविदास जयंती महाकुम्भ का आयोजन किया गया है। जहाँ सीएम कमलनाथ (KamalNath) ने लोगों के बीच पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई है।
जहाँ पहुँच कर सीएम ने लोगों की मांग को सुना और सभी को विकास की सौगात दी। सीएम ने वहाँ पहुँच कर योजनाओं का लोकार्पण किया। सीएम कमलनाथ ने सागर के विकास के लिए 3 हज़ार करोड़ का सौगात दिया। इससे सागर की जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने कमलनाथ के हित में नारे लगाए।
सागर में कमलनाथ ने औद्योगिक क्षेत्र बढ़ाने के लिए योजना का लोकार्पण किया। साथ ही साथ कलक्ट्रेट भवन का भी लोकार्पण किया।
बताते चलें कि सागर में स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की शुरुआत होगी। कमलनाथ के कर कमलों द्वारा इनका लोकार्पण किया गया। साथ ही साथ कमलनाथ ने लाखा बंजारा झील का पूजन भी किया।
लोगों के बीच से जय जय कमलनाथ के नारे सुनाई दिए।
मन्त्रों की ध्वनि के बीच रविदास जयंती मनाई गयी। जिससे पूरा सागर गूंज उठा।