सभी खबरें

Maihar : एक तरफ भयंकर महामारी का भय और दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र सभागंज पडा़ बंद

Maihar News

जब दुनिया कोरोना रुपी महामारी से जूझ रही है,स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन 24 घंटे लगे हुए है। ऐसे समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागंज बीते कई दिनो से बंद पडा़ हैं।
देश मे तेजी से बढ रहा कोरोना लोगो को भयभीत कर रहा हैं ,वही सर्दी खांसी जुकाम का इलाज भी हो पाना मुश्किल हैं | लोगो ने बताया कि केंद्र कई दिनो से बंद पडा़ है |प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र सभागंज जनपद पंचायत मैहर जिला सतना (म.प्र.) प्रशासन से लोगो की मांग है कि इस पर विशेष ध्यान दिया जायें। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा लीजिये कि जिले कि स्तिथि क्या होगी |ऐसे समय में जब स्वास्थय केंद्र कि सबसे ज्यादा जरूरत है और प्रशासन आँख बंद करके सो रहा है |

बढ़ता जा रहा है संक्रमण 

मध्य प्रदेश में रविवार को 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मध्यप्रदेश में अब तक कुल 47 केस पॉजीटिव हो चुके हैं। इनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो मरीज कल भाग निकले थे। उन दोनों को पकड़ लिया गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है

(संवाददाता सैफी खान की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button