जबलपुर :- सड़कों की स्थिति दिन-ब-दिन होती जा रही और भी जर्जर, शिकायत करने पर भी प्रशासन मौन

जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट:-जबलपुर जिले के मझौली जनपद सदस्य क्रमांक 8 ग्राम झिंग राई से लखनपुर मार्ग लगभग 13 मीटर लंबाई की है इस सड़क से सैकड़ों ग्रामीण जनों का आवागमन रहता है ग्राम पंचायत भीटा कला से हर सिंगी पहुंच मार्ग तक लगभग 1 किलोमीटर की सड़क बहुत ही जर्जर है एवं ग्राम सिमरिया से बरगवां मुख्य मार्ग 1 किलोमीटर की सड़क बहुत ही जर्जर है.
केंद्र सरकार माननीय मोदी जी द्वारा देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है इसके बाद इसके बावजूद आजादी के 70 साल होने के बाद भी आज तक विकास नहीं हो पाया जनपद पंचायत मझौली सदस्य क्रमांक 8 रुकमणी रवि पटेल बीडीसी जो कि उनके द्वारा आज से 1 वर्ष पहले लोक निर्माण मंत्री जी को लिखित में ज्ञापन सौंपा सौंपा गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई भी निराकरण नहीं हो पा रहा है जो कि यह तीनों रोड की परखच्चे उड़ चुके हैं
बहुत ही दयनीय स्थिति है कि बारिश में चलना बहुत कठिन होता है हो जाता है एवं बच्चों को आने जाने में बहुत ही बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सदस्य क्रमांक 8 बीडीसी रुकमणी रवि पटेल द्वारा अनेकों बार मंत्री प्रभारी मंत्री अनेक जनप्रतिनिधियों से लिखित आवेदन देने के बाद भी आज तक कोई भी निराकरण नहीं हो पाया है एवं पंचायतों द्वारा खानापूर्ति कागजों में की जा रही हैजबकि जनप्रतिनिधियों का यह हाल है तो आम इंसान क्या करेगा.