दिल्ली- स्पा के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, हर एक कमरे में मिले लड़की के साथ नंगे आदमी
दिल्ली के कई स्पा पर मारे गए छापे, सच हैरान करने वाला
एक स्पा मैनेजर ने लिखित में माना स्पा में चलता है सेक्स रैकट
-
मसाज के नाम पर दिल्ली में चला रखा था जिस्म का धंधा
-
हर कमरे में लड़की के साथ मिले नंगे आदमी, देखे वीडियो
-
जन्नत स्पा से 8 और जैस्मीन स्पा से 1 लड़की को बाहर निकाला
-
अब तक दर्ज नहीं हुई है FIR
नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। ये बात एक जगह की नहीं हैं। दिल्ली के ज़्यादतर स्पा में जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम किया जा रहा था। इसी बीच एक शिकायत मिली, जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में जो बात सामने आई वो बेहद हैरान करने वाली थी।
बता दे कि शिकायत मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की टीम ने बीती रात ‘जन्नत और जैस्मीन’ नाम के दो स्पा सेंटरों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि शिकायत डीसीडब्ल्यू की हेल्पलाइन नंबर 181 पर की गई थी। और इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने छापेमारी कार्यवाही की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी थी।
इस कार्यवाही के बाद स्वाति मालीवाल ने बताया की, ‘टीम ने जन्नत स्पा से 8 और जैस्मीन स्पा से 1 लड़की को बाहर निकाला हैं। मालीवाल ने इसके साथ ही पुलिस और एमसीडी की नाक के नीचे चल रहे इस गोरखधंधे के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया हैं।