बैतूल।चुनावी माहौल के बीच जनता ने आम मुद्दे उठाने शुरु कर दिए हैं। सड़क निर्माण का मुद्दा इस चुनाव में,खास कर के एमपी के कई जगहों से रोड न बनाने को लेकर मतदान का बहिष्कार करने का मामला सामने आ रहा है। अब देखना यह होगा कि जनता की शिकायतों को कब सुलझाया जाता है।
बैतूल शहर के खंजनपुर क्षेत्र के दो वार्डों में सड़क निर्माण का काम अटके होने के वजह से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सड़क नहीं बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। सड़क नहीं बनने से विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि सड़क की समस्या को लेकर पांच बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारी द्वारा शिकायत दबाने का दबाव दिया जा रहा ।
वार्डवासियों 3 साल से नगर पालिका से सड़क निर्माण की मांग कर रहे।रहवासियों का कहना है कि नगर पालिका ने सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रोक दिया है।लोगों की मांग है कि नवरात्र से पहले अगर सड़क नहीं बनती है तो वह विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर,मतदान नहीं करेंगे।इसे लेकर लोगों ने सड़क किनारे दीवारों पर रोड नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर भी लगाए हैं।