सभी खबरें

RGPV ने विज्ञापन निकाला एक शिक्षक के लिए, लेकिन नियुक्ति तीन फैकल्टी को दे दी, मामला दर्ज.. 

भोपाल:- भोपाल के राजीव गाँधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट नियमित शिक्षकों की भर्ती किए बिना ही शुरू कर दिया गया. हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी की नियुक्ति की गई है. जिसमे गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. इसके लिए अपने गई प्रक्रिया से विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विवि ने विज्ञापन में जितने पद के लिए भर्ती निकली उससे ज्यादा पदों पर नियुक्ति दे दी. दरअसल, आरजीपीवी द्वारा तीन गेस्ट फैकेल्टी को 400 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से और एक रिटायर्ड प्रोफेसर या प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट को 37 हजार 500 रुपए प्रति माह वेतन पर नियुक्त करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ आरएस राजपूत ने गेस्ट फैकेल्टी नियुक्त नहीं कर तीन उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी के लिए नियुक्त आदेश जारी कर दिए इसमें से दो ने विवि परिसर स्थित आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट में ज्वाइन भी कर लिया है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की शिकायत 
मध्यप्रदेश  बेरोजगार महासंघ ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री तकनीकी शिक्षा मंत्री सहित विभागीय प्रमुख सचिव से इसकी शिकायत की है महासंघ का आरोप है कि यह बेरोजगार व योग्य उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी है. जब विज्ञापन सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी के लिए जारी किया गया था तो 3 के लिए आदेश क्यों जारी किए गए वहीं एक भी गेस्ट फैकल्टी को नियुक्ति नहीं दी गई. सवाल उठ रहा है कि अपने जान-पहचान के लोगों को उपकृत तो नहीं किया गया शिकायतकर्ता का कहना है कि जब इस तरह की अस्थाई नियुक्ति में यह सब हो रहा है तो भविष्य में नियमित नियुक्तियां होती हैं तो क्या होगा. 

            

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button