सभी खबरें

रीवा दुष्कर्म मामला : CM शिवराज ने कहा, कुचल दिया जाएगा, कलेक्टर, SP-IG को दिए ये निर्देश

रीवा : मंगलवार को मध्यप्रदेश के रीवा में एक महंत ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। ये घटना शहर के सबसे पॉश इलाके राजनिवास (सर्किट हाउस) में हुई। अब इस मामलें ने राजनीति में तूल पकड़ ली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। 

CM Shivraj ने कहा कि राज निवास में जो घटना घटी है यह घटना बेहद निंदनीय है। बेटियों की तरफ किसी भी दुराचारी नजर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरी तरह से ऐसे गलत नजर उठाने वाले को कुचल दिया जाएगा। जिन्होंने भी ऐसी हरकत की है। उन सब के लिए बुलडोजर तैयार है। इनको जमींदोज करना बेहद आवश्यक है। वहीं उन्होंने कलेक्टर सहित एसपी और आईजी को बुलडोजर काम पर लाने और बलात्कारियों के ठिकाने को तबाह करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश उसके एक साथी के साथ सर्किट हाउस में किशोरी को लेकर आया था, जहां पहले किशोरी को शराब पिलाने की कोशिश की गई। फिर गुंडा और उसका साथी रूम का दरवाजा बंद कर निकल गए और महंत ने ये वारदात की। 

महंत ने गलत काम करने के बाद अपने चेलों से उसे घर छोड़ आने को कहा। हिस्ट्रीशीटर ने उसे धमकाया कि किसी को कुछ नहीं बताना। 

बताया जा रहा है कि 28 मार्च की शाम आरोपी एनेक्सी भवन रूम नंबर-4 में ठहरा हुआ था। वहां रूम हिस्ट्रीशीटर के नाम पर ही बुक था। बता दे कि आरोपी महंत श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का शिष्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button