सभी खबरें

आज की बड़ी खबर: जिला रीवा के गंगेव ब्लॉक के 30 पंचायतों ने करोड़ों रुपए डकारे

गंगेव (जिला रीवा मप्र) : कराधान घोटाले में जिन 30 पंचायतों को दोषी पाते हुए बिना कार्ययोजना राशि की निकाशी का दोषी पाया गया है वह कागज़ #RTI# से 23 दिसंबर 2019 को माननीय राज्य सूचना आयुक्त श्री राहुल सिंह जी के समक्ष गंगेव एवं जिला पंचायत के लोक सूचना अधिकिरियों द्वारा अन्य दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया गया था। साथ ही 3 पंचायतों के सरपंच जो राशि की निकाशी बिना कार्ययोजना के किये थे उन्होंने सूचना पाते ही जमा कर दिए। बेला सरपंच संजीव सिंह ने तो सारी हदें पार कर दीं, उन्होंने बिना कार्ययोजना के लगभग 36 लाख रूपए पार कर दिए और अब नोटिस आते ही सकते में हैं।  सवाल ये भी उठता है कि सचिव के सहायता के बिना ये घपला हो नहीं सकता था। इसी तरह एक नाम नहीं है लगभग 27 पंचायतों के सरपंच बिना कार्ययोजना के लाखो रूपए पार कर दिए हैं। देखना होगा की प्रशासन इनके ऊपर क्या कार्यवाही करता है।

पेश है 27 सरपंच और सचिवों से 7 करोड़ 3 लाख 812 रुपये की वसूली की नोटिस। गौर फरमाएं इसमे कौन कौन सम्मिलित हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button