किसानों के सामने रखा जाएगा बीजेपी-कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड: शिवकुमार कक्का

इंदौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इंदौर पहुंचे शिवकुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 1 अगस्त से मध्य प्रदेश में 50 वाहनों के साथ ‘किसान जोड़ो यात्रा’ निकाली जाएगी। यात्रा के माध्यम से 18 साल 6 महीने की बीजेपी सरकार और 15 महीने की कांग्रेस की सरकार का रिपोर्ट कार्ड किसानों के सामने रखा जाएगा। इसके साथ यह किसानों को ही तय करना है कि वह किसे वोट देते हैं। किसानों को नहीं बताया जाएगा कि उन्हें किसको वोट देना है।

शिवकुमार कक्का ने कहा कि एमएसपी में गेहूं पर राशि नहीं बढ़ाई है। जिसका हम विरोध करते हैं। हमें सम्मान निधि की भीख नहीं, फसल का वाजिब दाम चाहिए। इसके साथ ही सरकार से की गई 33 मांगों के साथ वे किसानों के बीच पहुंचेंगे और किसान मजदूर संघ को मजबूत बनाने के लिए उनके साथ इस यात्रा के माध्यम से मांगा जाएगा। ताकि मध्यप्रदेश में या देश में किसी की भी सरकार बने तो किसान की बात मजबूती से सरकार के सामने रखी जा सके।

Exit mobile version