सभी खबरें
नहीं थम रहा है स्वास्थ्य विभाग कर्मियों पर हमले का सिलसिला
बाग:स्वास्थ विभाग में कार्यरत कमला पति नरवरसिंग जमरा ग्राम पिपरी से टीकाकरण पश्चात दिनांक 15.04.2020 को समय दोपहर 03:15 बजे घर लौटते समय ग्राम कुड्डजेता में अज्ञात युवकों द्वारा इनके दुपहिया वाहन को ओवरटेक कर लूटपाट की गई। अज्ञात आरोपियों ने पहले वाहन का पीछा किया ,और बाद में स्वस्थ कर्मियों पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया। घटना कि जानकारी बाग़ थाने में कर दी गयी है। इस तरह के घटने से सवस्था कर्मियों में डर का माहौल है,तथा इन परिस्थितियों में गर्मीं क्षेत्रों में स्वास्थ सेवाएं देनी मुश्किल है।