सभी खबरें

Corona Cases में आई कमी, 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल? CM शिवराज का बड़ा बयान

भोपाल : मध्यप्रदेश में Corona के आंकड़ों की बात करें तो 22 जनवरी से लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी जा रही है। पॉजिटिव मामले में कमी आने के साथ ही साथ रिकवरी रेट में एक बार फिर से सुधार देखने को मिल रहा है।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 3 दिन से कम आ रहे हैं। सीएम शिवराज ने बताया कि प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव मामले हैं। देश में भी Corona के समय कमी देखी जा रही है।

उम्मीद जताई गई है कि आगामी 15 फरवरी तक कोरोना के मामले में कमी आने की संभावना है।

वहीं, प्रदेश में 31 जनवरी के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं? इसको लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि एक्सपर्ट (Experts) से चर्चा के बाद ही 1 से 12वीं तक स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। दूसरे राज्य के स्कूल खोलने के फैसले पर भी राज्य शासन द्वारा नजर बनाए रखा गया है। वहीं इन सभी कारकों पर विचार करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने पर फैसला लिया जा सकेगा।

हालांकि, कहा जा रहा है कि प्रदेश में फरवरी के पहले सप्ताह में भी स्कूलों को बंद रखा जा सकता है। बहरहाल, अंतिम फ़ैसला सीएम शिवराज लेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button