सभी खबरें

Indore : हेड कांस्टेबल को अधिकारीयों को करानी थी चिकन ,मटन कि पार्टी ,गाँव वालों को धमका रहा था ,सस्पेंड हुआ

Indore News ,Gautam Kumar

एक तरफ इंदौर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर के एक हेड कांस्टेबल को मुर्गा और बकरे कि पार्टी करनी है। इंदौर में कोरोना वायरस के चलते कर्फ्यू ज़ारी है और एक हेड कांस्टेबल राजेंद्र राठौर पास के गाँव के कुछ लोगों को यह कहकर धमका रहा था कि अधिकारियों को मुर्गा और बकरे कि पार्टी करनी है उपलब्ध करवाओ कहीं से। यहाँ तक कि भाईसाहब ड्यूटी के टाइम गायब थे और वर्दी का धौंस जमाकर गाँव वालों को धमका रहे थे। गांववालों के शिकायत के बाद राजेंद्र राठौर को सस्पेंड कर दिया गया है। 

एएसपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल डीआईजी ग्रामीण सुशांत सक्सेना का ड्राइवर है। वो हातौद के पास पलासिया गांव में बकरे और मुर्गे खरीदने गया था। आरोपी वर्दी का रौब दिखाकर सस्ते में जबरन बकरे और मुर्गे ले जाने का दबाव बनाने लगा। जिस पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत इंदौर शहर के डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से की। इस पर डीआईजी ने एएसपी को पुलिस भेजने का आदेश दिया। स्थानीय पुलिस जब गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पूरी कहानी बयां कर दी। 

एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए पुलिस फोर्स एकस्ट्रा अलर्ट पर है. ग्रामीण क्षेत्रों की सीमाओं पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे माहौल में भी इन हेड कांस्टेबल का मन पार्टी करने औऱ दावत उड़ाने के लिए मचल रहा था, इसलिए वो चिकन,मटन की तलाश में ग्रामीण इलाकों में पहुंच गए। लेकिन उन्हें ये पार्टी करने का शौक महंगा पड़ गया. पार्टी तो हो नहीं पाई,नौकरी से भी हाथ गंवाना पड़ गया। वो सस्पेंड तो हुए ही साथ विभागीय जांच के आदेश भी हो गए जिसके बाद उन पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button