सभी खबरें

Redmi Note 6 Pro : हाथ में लिए थे फ़ोन, निकला धुआं लगी आग

नई दिल्ली : आयुषी जैन : आज स्मार्टफोन हमारी ज़िन्दगी का ऐसा हिस्सा बन चुके हैं, कि हम चाह के भी मोबाइल फ़ोन से दूरी नहीं बना पाते हैं, स्मार्टफोन, चार्जर आदि में आग लगने की कई खबरें अक्सर हम सुनते रहते है, ऐसी ही हाल ही में हुई एक घटना में रेडमी नोट 6 प्रो (Redmi Note 6 Pro) में भी आग गई. घटना गुजरात की है. एक गुजराती डेली में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जब एक टेक्नीशियन फोन को सही करने के लिए बैक पैनल को खोलने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक उसमें आग लग गई. फोन से पहले धुआं निकलने लगा फिर इसमें आग लग गई. घटना का वीडियो भी शेयर किया गया है.

गौरतलब है इस घटना की वजह से किसी को चोट नहीं पहुंची है. वीडियो देखने से मालूम पड़ रहा है कि, रेडमी नोट 6 प्रो काफी जल गया.

video source-Youtube

“>http://

Xiaomi ने बताए ये कारण
गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक शाओमी के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, 'गुजरात में रेडमी नोट 6 प्रो में आग लगने की घटना के बाद हमारी टीम यूजर के पास पहुंची. टीम ने बताया कि फोन जब लोकल रिपेयर शॉप पर लाया गया तब वह पहले से ही फिजिकली डैमेज्ड था. आगे की जांच में हमने पाया कि लोकल शॉप ओनर ने इस फोन को ठीक करने की बजाय इसे और नुकसान पहुंचाया था. हमारी इस बारे में यूजर से बात हो गई है और यह केस अब बंद कर दिया गया है. हम यूजर्स के अपील करते हैं कि फोन को ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही रिपेयर कराएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button