बागी नेता सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला; कही ये बड़ी बात…
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते तमाम राजनैतिक पार्टिया आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि जब से चुनाव की सरगर्मी शुरू हुई तब से राम और महाभारत की बातें सुन रहे हैं। जनेऊ धारियों की बहुत बात हो रही और यज्ञ भी बहुत आयोजित किए जा रहा है। देश की जनता सब कुछ जानती है और उनके मुखौटे भी उतारेगी।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सिंधिया ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब से विधानसभा और लोकसभा चुनाव कीसरगर्मी शुरू हुई है तब से हम लोग राम और महाभारत की बातें बहुत सुन रहे हैं। जनेऊ धारियों की बहुत बात हो रही है, यज्ञ बहुत आयोजित किए जा रहा है। कोई राजनैतिक दल पहली बार राम वन गमन पथ की घोषणा कर रहा है।