लोकतंत्र की रक्षा के लिए,वोट डालने जरूर जाएं,: डॉ. रामजी दास राठौर

लोकतंत्र की रक्षा के लिए,वोट डालने जरूर जाएं,: डॉ. रामजी दास राठौर
शिवपुरी/ध्रुव शर्मा:– मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी डॉ रामजी दास राठौर ने सभी मतदाताओं से विनम्र अपील की है कि आगामी 3 नवंबर 2020 को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में सभी मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर जाएं, जिससे कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की जा सके। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को कोरोना संबंधी बचाव का भी ध्यान रखना है। सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए पर्याप्त सावधानी रखें तथा मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय में अपने मत का सदुपयोग करें, जिससे कि भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके। भारतीय लोकतंत्र का रक्षक मतदाता ही होता है। मतदाता अपनी बात अपने मत के माध्यम से व्यक्त करता है। भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभाते हुए हमें बिना किसी डर, लालच एवं प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करना है जिससे कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की जा सके तथा लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके। आप किसी भी व्यक्ति को मत दें यह आपका अपना व्यक्तिगत अधिकार है लेकिन मत देते समय सत्य, धर्म एवं निष्ठा का ख्याल आपको रखना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया मत ही भारतीय लोकतंत्र की दिशा निर्धारित करेगा जो भविष्य की नीतियों के लिए नींव के पत्थर का कार्य करेगा। अतः आप सभी अपने मत का सदुपयोग करें। अपने मत की ताकत दिखाएं 3 नवंबर 2020 को सभी मतदान केंद्रों पर समय पर वोट डालने जरूर जाएं।