ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंनियत फ़िल्मीपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

फिर विवादों में घिरे रामदेव बाबा: कही ये बात…

लखनऊ। बाबा रामदेव अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। महाराष्ट्र के बाद एक बार फिर उन्होंने बाड़मेर में विवादित बयान देते हुए कहा कि नमाज पढ़ो और हिंदू लड़कियों के साथ पाप करो, मुसलमानों को यही सिखाया जाता है। बाबा के बयान के बाद मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बाबा रामदेव पहले इस्लाम और सिरत का अध्ययन करें, उसके बाद फिर इस्लाम पर उंगली उठाए। वहीं देवबंदी उलेमा ने पतंजलि के प्रोडक्ट का वहिष्कार करने की बात कही है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने हिंदू-मुस्लिम-ईसाई धर्म की आपस में तुलना करते हुए कहा, ‘मुसलमान आतंवादी हो या अपराधी, वह नमाज जरूर पढ़ता है। वे इस्लाम को सिर्फ नमाज तक ही समझते हैं। बस 5 बार नमाज पढ़ो और उसके बाद जो मन में आए वह करो। हिंदू लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है, वह करो। दरअसल, बाबा रामदेव गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे थे। रामदेव ने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं। लेकिन कोई इस दुनिया को इस्लाम में तो कोई ईसाई में बदलना चाहता है। लेकिन बदलकर करोगे क्या?

उलेमा ने प्रोडक्ट का किया बहिष्कार
देवबंदी उलेमा ने नाराज होकर बाबा रामदेव के प्रोडक्ट मुसलमानों से इस्तेमाल ना करने की बात साथ ही कहा कि बाबा रामदेव योग गुरु है धर्म गुरु हैं। उन्हें दूसरे धर्म के बारे में इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। अगर वह अपनी बयानबाजी से नहीं रुके तो मुसलमान उनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना बंद कर दें पतंजलि के प्रोडक्ट का देशभर के मुसलमान बहिष्कार करें। साथ ही कहा कि सरकार को चाहिए कि जलने वालों लोगों को जेल भेजकर कार्रवाई करें और बाबा रामदेव के इस बयान पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

इस्लाम का करें अध्ययन– रजवी
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाबा रामदेव पहले इस्लाम और सिरत का अध्ययन करें, उसके बाद फिर इस्लाम पर उंगली उठाए। जिन लोगों ने इस्लाम नहीं पढ़ा है उनको इस्लाम मजहब के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है।बगैर पढ़ें किसी के बारे में बोलना गलत रास्ते पर जाना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button