सभी खबरें

दमोह :75 सौ वैक्सीन पहुंची , फ्रंटलाइन योद्धाओं का शनिवार से होगा वैक्सीनेशन

फ्रंटलाइन योद्धाओं का शनिवार से होगा वैक्सीनेशन
-75 सौ वैक्सीन पहुंची दमोह
-कलेक्टर और सीएमएचओ ने भ्रांतियों को दूर कर बताई प्रक्रिया
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट : –
 कोरोना महामारी से आमजन को बचाने कल शनिवार से वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा। इस आशय की जानकारी आज कलेक्टोरेट में आयोजित मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर तरुण राठी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी। डॉ त्रिवेदी ने आमजन में वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों को दूर किया।  
     कलेक्टर  राठी ने कहा की कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में फ्रंटलाइन के स्वास्थ्य एवं सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद दूसरी लाइन के कर्मचारियों को तथा तीसरे चरण में आमजन के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी।  राठी ने कहा कि लोग भ्रमित न हो। इसके प्रति यदि किसी प्रकार का संशय या भ्रम है तो वह चिकित्सकों अथवा विषय विशेषज्ञों के पास जाकर अपनी शंका का समाधान करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मीडिया का  दायित्व और जिम्मेदारी बढ़ जाता है। उन्होंने पत्रकारों से अपेक्षा की कि वह कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत ही सतर्कता के साथ खबरों का प्रसारण और प्रकाशन करें। *
 वैक्सीन नहीं अमृत मिला है : –
सीएमएचओ डॉक्टर त्रिवेदी ने कहा कि वैक्सीन नहीं अमृत मिला है। उन्होंने जानकारी दी कि अभी 7500 वैक्सीन आई हैं। यदि हम यह मानते हैं कि उसमें 10% वैक्सीन डैमेज या खराब भी हो गई होंगी तो भी लगभग पौने 7 हज़ार वैक्सीन हमारे पास सुरक्षित उपलब्ध हैं। प्रथम चरण में बटियागढ़ एवं दमोह में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति को 28 दिन के अंतराल से दूसरा डोज दिया जाएगा। त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि जिस व्यक्ति को को-वैक्सीन लगाई जाएगी उसे दोबारा को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी। इसी तरह जिसे को-विशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी उसे दोबारा को-विशील्ड ही लगाई जाएगी। 
 28 दिन में दूसरा डोज : – 
डॉक्टर त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि पहला डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को अपना पूरा काम करने में करीब 1 से डेढ़ महीने का समय लगेगा।
 बुखार आए तो घबराएं नहीं 
कलेक्टर  राठी ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद किसी व्यक्ति को यदि बुखार आता है या किसी तरह की परेशानी होती है तो वह न तो घबराए और न ही भ्रम फैलाएं। क्योंकि वैक्सीन शरीर में काम करती है तो उसके कुछ लक्षण भी सामने आते हैं। वैक्सीन दिए जाने के बाद करीब आधे घंटे तक व्यक्ति को मेडिकल सुपरविजन में रखा जाएगा। यदि उसके बाद भी किसी को परेशानी होती है तो वह तुरंत डॉक्टर की सलाह ले।
 किसे लगेगी वैक्सीन : –
कलेक्टर  राठी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसी तरह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को भी वैक्सीन लगाने के पूर्व उसकी जांच की जाएगी। 
 क्या होगी प्रक्रिया : – 
 त्रिवेदी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप्प बनाया गया है। ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन की तारीख और समय बताया जाएगा। उसके बाद ही उसे वैक्सीन लगाई जाएगी। यदि किसी परिवार में एक ही मोबाइल है तो ऐसे में यह प्रयास रहेगा कि एक ही परिवार के लोगों को एक ही दिन में वैक्सीन लगा दी जाए।
डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया कि इस वैक्सीन का असर कितने समय तक रहेगा यह कहना मुश्किल है लेकिन कम से कम 6 माह तक प्रभाव कारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button