सभी खबरें

हनीट्रैप में हुआ राजीनामा पैसों का खुलासा, 100 और 500 रु. के स्टाम्प के साथ लिखते थे -वीडियो अब खत्म

हनीट्रैप में हुआ राजीनामा पैसों का खुलासा, 100 और 500 रु. के स्टाम्प के साथ लिखते थे -वीडियो अब खत्म

हनी ट्रैप केस में आए दिन एक नया खुलासा होना तो जैसे आम बात हो गई है, ये केस हर दिन एक नए मोड़ में मुड़ता दिखाई देता है। इसी कड़ी में जांच एजेंसी ने आरोपी आरती दयाल, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन के घर की तलाशी में जो दस्तावेज बरामद किए हैं, उनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पेपर है ‘राजीनामा एग्रीमेंट’। यानी जिन अफसर-कारोबारियों को जाल में फंसाकर उनसे रकम वसूल ली जाती थी, उनसे बाकायदा एग्रीमेंट होता था कि अब यह वीडियो पूरी तरह खत्म हो गया है और भविष्य में कहीं भी सामने नहीं आएगा। जयपुर के व्यापारी राजेश गंगेले, आरती दयाल और मोनिका के बीच हुए ऐसा ही एक राजीनामा एग्रीमेंट पुलिस ने आरती के घर से बरामद किया है। इसके अलावा नरेश सीतलानी और रूपा अहिरवार के बीच हुए राजीनामे का अनुबंध पत्र भी पुलिस ने बरामद किया है। इसमें रूपा को पांच लाख रुपए मिले थे।

राजेश गंगेले और राकेश भाटला के बीच हुआ एक अनुबंध पत्र भी आरती के घर से मिला है। इसके अलावा भी कुछ कारोबारी और ब्यूरोक्रेट्स के साथ अनुबंध के दस्तावेज मिले हैं। हालांकि जांच एजेंसी इस पर चुप्पी साधे हुए है। एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार का कहना है कि वे डेढ़ महीने के भीतर इस मामले में पूरक चालान पेश करेंगे। इसमें कई और नामों का खुलासा होगा। जांच में यह भी उजागर हुआ है कि जिन अफसरों व कारोबारियों से राजीनामे के एग्रीमेंट हो चुके थे, उनके वीडियो भी आरोपी महिलाओं ने अलग-अलग डिवाइस में सुरक्षित रखे हुए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button