Rajasthan Politics :- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा दावा,कही ये बड़ी बात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दावा- सरकार पूरे पांच साल चलेगी, BJP का षडयंत्र सफल नहीं होगा
जयपुर से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने को कहा कि राजस्थान की सरकार पूरे 5 साल चलेगी. इसमें कही कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. ये सब भाजपा(BJP) केवल षडयंत्र रच रहे हैं, परन्तु ये सब राजस्थान में सफल नहीं होंगे. जैसलमेर में संवाददाताओं से डोटासरा ने कहा कि हर कार्यकर्ता का मन है, कि पांच साल सरकार चले और 100 % सरकार चलेगी, कहीं उसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. ये केवल षडयंत्र रच रहे हैं. लेकिन ये राजस्थान में सफल नहीं होंगे.’
उन्होने ने फोन टैप करने के आरोपों का खंडन किया है : –
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह (Gajandra Singh) नेताओं के फोन टैप करने के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह अगर टैप की बात स्वीकार करते हैं तो उनको चाहिए कि उनका ऑडियो जो टैप हुआ है, उसके बारे में पहले बयान दें. वे बयान तो दे नहीं रहे हैं दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. उनके पास यदि ऐसा कोई सबूत है , तो सबूत दे , सब स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुना हुआ जन प्रतिनिधि जो हमें समर्थन दे रहा है, चाहे वो निर्दलीय हो, चाहे कांग्रेस के लोग हो वे अपनी पूरी स्वतंत्रता के साथ रह रहे हैं राजस्थान की सरकार को 5 साल के लिए जनाधार दिया गया है.5 साल यह सरकार चलेगी. षडयंत्र व धनबल से इस सरकार को नहीं गिरा सकते.
हम कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते है : –
सचिन पायलट(Sachin Pilot) खेमे के विधायकों के पार्टी में लौटने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस(Congres) के चुनाव चिह्न पर जीता हुआ सभी विधायक चाहे वह सचिन पायलट हो चाहे या फिर कोई दूसरा, उन सभी लोगों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खून और पसीने के कारण से ये पद मिले हैं. वे जीते हैं तो मैं समझता हूं कि उनको आकर कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और भाजपा जो षडयंत्र कर रही है उसमें किसी को नहीं फसंना चाहिए. वापस आकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान रखना चाहिए.