रायसेन :- लावारिस हालात में मिली 2 घंटे की नवजात बच्ची।

रायसेन :- लावारिस हालात में मिली 2 घंटे की नवजात बच्ची।
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट-रायसेन जिले की उमराव गंज पुलिस को कल लगभग 2:00 बजे यात्री प्रतीक्षालय के पीछे लावारिस अवस्था मे 2 घंटे की एक नवजात बच्ची मिली। सूचना के आधार पर उमरावगंज थाना के 100 डायल को नवजात बच्चे के मुसाफिर खाने के पीछे पड़े होने की खबर मिली। तुरंत 100 डायल के प्रधान आरक्षक राम कृष्ण यादव, आरक्षक संदीप रघुवंशी और 100 डायल पायलट संदीप मालवीय तुरंत मुसाफिरखाना गोहरगंज के पीछे पहुंचे तो वहां देखा एक स्थानीय नागरिक सोनू गुप्ता उस बच्ची को लेकर के बैठा था जब पूछा गया तो उसने बताया कि बच्ची लावारिस अवस्था में पड़ी थी मैं इधर से गुजर रहा था तो मुझे वह बच्ची मिली तदुपरांत पुलिस द्वारा स्थानीय आशा कार्यकर्ता को खबर की गई और उस बच्ची को लेकर जिला अस्पताल रायसेन में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां पर बच्ची का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया है और वह खतरे से बाहर है। बच्चे लगभग 2 से 4 घंटे की है।
अब यहां सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के साथ साथ तमाम ऐसी जनजागृति के लिए अनेको अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाज में जागरूकता की कमी के चलते बच्चियों को बोझ समझा जाता है और ऐसे घृणित अपराध हो रहे हैं आखिर कब इन अपराधों पर अंकुश लगेगा और कब समाज में जागरूकता आएगी।