सभी खबरें

रायसेन नगर के श्रीजी सिटी का गेट वाला क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित 

रायसेन नगर के श्रीजी सिटी का गेट वाला क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित 

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट:-रायसेन शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर-09 तालाब मोहल्ला (मिश्र तालाब से श्रीजी सिटी के गेट के पास का क्षेत्र) में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव ने संक्रमित मरीज के घर को म्चपबमदजमत घोषित करते हुए मरीज के घर से व्यवहारिक दूरी के 100 मीटर की परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। 

कलेक्टर श्री भार्गव ने कोविड-19 संक्रमण महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिए मप्र शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी ज्ीम म्चपकमउपब क्पेमंेमे ब्वअपक.19 त्महनसंजपवद 2020 के अंतर्गत कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए दल गठित किया गया है। जारी आदेश के तहत वार्ड नंबर-09 तालाब मोहल्ला (मिश्र तालाब से श्रीजी सिटी के गेट के पास का क्षेत्र) में कोरोना पॉजीटिव मरीज के घर से 100 मीटर परिधि क्षेत्र/कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिए गठित दल में एसडीएम मिशा सिंह, तहसीलदार  अजय प्रताप सिंह पटेल, नायब तहसीलदार रायसेन  शिवांगी खरे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रायसेन  कृष्णपाल सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन जगदीश सिंह सिद्धू तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया को शामिल किया गया है। 


कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा कंटेनमेंट एरिया के सभी निवासी होम कोरेंटाइन रहेंगे। कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ को विशेष रैपिड रिस्पांस टीम तथा मेडिकल मोबाईल यूनिट का गठन करने के आदेश दिए गए हैं। विशेष रैपिड रिस्पांस टीम में एक फिजिशियन, एपीडिमियोंलाजिस्ट, पैथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलाजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ तथा मेडीकल मोबाईल यूनिट में मेडीकल ऑफीसर, पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन एवं डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ शामिल रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button