बदला जाएगा जबलपुर एयरपोर्ट का नाम? सांसद राकेश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से की चर्चा

मध्यप्रदेश/जबलपुर – रविवार को मध्यप्रदेश भाजपा के सांसद और दिग्गज नेता राकेश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की। इस दौरान राकेश सिंह ने बड़ी मांग करते हुए जबलपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने हेतु पत्र दिया। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट विस्तार के कार्य में गति देने तथा यात्री सुविधाओं को बढ़ाने हेतु भी उड्डयन मंत्री से मांग की हैं।
सांसद की माने तो केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजकर स्वीकृत कराने पर सकारात्मक उत्तर दिया हैं। इस दौरान संसद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पहले से ही प्रस्तावित नाम का भी उल्लेख किया।
वहीं, सांसद राकेश सिंह से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि देश में जिन भी एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन किया गया है, वहां यात्री सुविधाओं को विस्तारित किया गया हैं। रानी दुर्गावती के विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जाए और कार्य में तीव्र गति लाई जाए यह बात केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सांसद राकेश सिंह से कही।