सभी खबरें

रायसेन : कलेक्टर, एसपी ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

कलेक्टर, एसपी ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश।
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट : –
 रायसेन -सांची विधानसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रायसेन में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक  मोनिका शुक्ला तथा सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारियों तथा छात्रों ने साईकिल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। यह साईकिल रैली शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए खेल स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई।

Vo-1 कलेक्टर ने दिलाया नैतिक मतदान का संकल्प दिलाया। और रैली के समापन अवसर पर कलेक्टर भार्गव ने सभी को भारतीय लोकतंत्र की सफलता के लिए विधानसभा उपचुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष, नैतिक, प्रलोभन रहित मतदान करने और अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी सदस्यों, आसपास रहने वाले मतदाताओं, मित्र, परिजनों को निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अनिल डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद खान, एसडीएम एलके खरे तथा  प्रियंका मिमरोट एवं डिप्टी कलेक्टर प्रमोद गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 उमाशंकर भार्गव, जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button