Raisen : लॉकडाउन के दौरान इस समय खुली रहेंगी दुकानें
Raisen News : राष्ट्रीय विपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से 25 मार्च 2020 से निरंतर 21 दिन तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। आमजन को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार रायसेन में खाद्य पदार्थो सहित आवश्यक सामग्रियों की दुकानें 27 मार्च को प्रातः 08 बजे से शाम 06 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति सामग्री घर पर ही मंगाना चाहते हैं उनके लिए विक्रेताओं द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
सोशल डिस्टेनसिंग का करें पालन
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने नागरिकों से सामग्री लेने के दौरान नोवल कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण को रोकने के सबसे कारगर उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही नागरिकों से बड़ी संख्या में सड़कों पर नहीं आने तथा अनावश्यक रूप से सामग्री का भण्डारण नहीं करने की भी अपील की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सोशल डिसटेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।
(रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट)