सभी खबरें

 रायसेन : बारिश से आई आफ़द की स्थिति में सेना की दस्तक, इंद्र के कोप से बिगड़े ज़िले के हालात 

बारिश से आई आफ़द  स्थिति में सेना की दस्तक,

इंद्र के कोप से बिगड़े ज़िले के हालात 

 रायसेन  अमित दुबे की रिपोर्ट : -गुरुवार से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के हालात बहुत बिगाड़ दिए है जहाँ कई गांव डूब की कगार पर है तो कई क्षेत्र डूब चुके है नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहे है तो बाहि  बाड़ी के बारना बांध में अधिक जल हो जाने से गेट खोल दिये गये है जिससे बाड़ी बरेली में डूब के हालातो की स्थिति का अंदाजा आप अच्छे से लगा सकते है कि इंद्र देव का कोप किस कदर बरष रहा है जहाँ जून जुलाई पानी की बूंद की आस में गुजर गया बाहि अगस्त के अंतिम छोर पर हो रही मूसलाधार बारिश जो बिना रुके 3 दिन से अपना कोप दिखाए जा रही है ! जिले का आपदा प्रबंधन जिले में आई आपदा से निपटने का भरसक प्रयास कर रहा है इसी क्रम में आज आपदा प्रबंधन के लोगो ने बाड़ी एवं बरेली क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण ग्राम वासियों के पानी में फंसे होने की सूचना मिलने पर जिला पुलिस बल तथा होमगार्ड की रेस्क्यू टीम द्वारा अभी तक ग्राम चारगांव थाना बरेली के 14 व्यक्ति, ग्राम हरसिली थाना बाड़ी के 09 व्यक्ति तथा ग्राम गडरवास थाना भारकच्छ के 12 व्यक्तियों को वोट के जरिए निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है । अन्य लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी इसी बीच जानकारी में आया है ही अव सेना को इस आपदा से निपटने की जिम्मेदारी दी जा रही है ऐसे में राज्य और जिला आपदा प्रबंधन की बारिश के लिए पहले से की जा रही तैयारियो पर सवालिया निशान पैदा होते है कि जब हर वर्ष इस तरह की स्थिति जिले में होती है तो ऐसे में पहले से रूपरेख को तैयार क्यों नही किया जात क्या प्रवंधन के प्रवंधन में कमी है? बही पुलिस व होमगार्ड के जवान हर समय अपने दिन रात अपनी जानो को जोखिम में डालकर लोगो की यथा संभव मदद करते दिख रहे है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button