सभी खबरें

सावधान: आज से 19 मई तक दोपहर 1 बजे तक आधे शहर में होगी विद्युत कटौती

सावधान: आज से 19 मई तक दोपहर 1 बजे तक आधे शहर में होगी विद्युत कटौती

रीवा से गौरव सिंह की रिपोर्ट:- शहर में सोमवार से 19 मई तक दोपहर 1 बजे तक फीडर वार्ड कटौती है। लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ेगा। सोमवार को पहले दिन कटौती में सिरमौर चौराहा फीडर का मेटीनेंस होना है। ऐसे में सुबह 6 बजे से विश्वविद्यालय, इटौरा, अनंतपुर, मैदानी सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। 33 केव्हीं फीडर मेंटीनेंस को लेकर क्रमश: फीडर बंद करेगा।
विवि, करहिया, इटौरा सहित मैदानी में बंद रहेगी बिजली
बताया जा रहा कि कोविद 19 के चलते पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अप्रेल माह में लाइन का मेंटीनेंस नहीं कर पाई है। ऐसे में अब मई में 33 केव्ही और 11 केव्ही लाइन का मेंटीनेंस होना है। इस दौरान लाइन के कंडक्टर और इंसूलेटर बदले जाने हंै। इसके लिए १९ मई तक शहरों के अलग-अलग फीडरों की कटौती की जाएगी। इसमें १२ मई को वाटर वक्र्स फीडर, १३ मई को इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर की कटौती की जाएगी। इस दौरान चिरहुला, महाजन टोला, समान में बिजली की कटौती होगी।
100 से अधिक कनेक्शन काटे:-
शहर में विद्युत कंपनी बिजली बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट रही है। शुक्रवार से अब तक १०० से अधिक बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं। इन उपभोक्ताओं पर ५ लाख से अधिक का बिल बकाया है। बताया जा रहा कि विद्युत कंपनी इसके लिए विशेष अभियान चला रही है, लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों की आय नहीं होने से बिजली बिल नहीं दे पा रहे हैंं। इसके पहले मई तक विद्युत कंपनी ने वसूली अभियान लोगों को राहत दी थी, लेकिन आर्थिक स्थित खराब होने पर विशेष अभियान चला रही है।
ग्रामीण परेशान:-
बिजली कंपनी की बढ़ती मांग को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मेटीनेंस के नाम पर अघोषित कटौती की जा रही है।इससे ग्रामीणों को २४ घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि विद्युत कंपनी अब फीडरों में राजस्व को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की सप्लाई कर रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लॉस वाले क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button