यूपी में बारिश और ओले ने ली 24 घंटे में 28 लोगों की मौत
.jpg)
यूपी में बारिश और ओले ने ली 24 घंटे में 28 लोगों की मौत
उत्तर-प्रदेश में भारी बारिश और ओले ने तबाही मचा दी जिसके बाद 24 घंटे के अंदर लगभग 28 लोगों की मौत हो गई है। वही सीएम योगी ने बारिश और ओलावृष्टि की वजह से हुए हादसों में मारे गये लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं. सूचना निदेशक शिशिर ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने के कारण विभिन्न हादसों में 28 लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर में 6-6, जौनपुर और बाराबंकी में 3-3, सोनभद्र में 2 और वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. सीतापुर से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिधौली क्षेत्र में राम प्रसाद (55) बारिश से बचने के लिये एक टिनशेड के नीचे खड़ा था, तभी एक पेड़ टिनशेड पर गिर गया. उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.