सभी खबरें

रेल टिकट बुक करा सकते हैं अब डाकघर से भी, यहां भी मिल रही सुविधा

 दिल्ली(Delhi) – : देश इस समय कोविड -19 (Covid) महामारी के संकट से गुजर रहा है। देश में कोरोना(Corona) मरीजों की संख्या 1 लाख 13 हजार को पार हो गई है, वहीं हर  दिन के साथ नए मरीज सामने आ रहे हैं।अब सभी धीरे-धीरे जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच  रेलवे(Railway) ने 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों को चलने  का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सफर करने के लिए 21 जून से ऑनलाइन बुकिंग चालू हो गई थी। इस बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने नई सुविधाएँ देने जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे अब यात्रियों को डाकघर से टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन की सुविधा देने जा रहा है। इसके अलावा रेलवे ने शुक्रवार से स्टेशन काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है।

रेलवे ने फिलहाल सभी रेलवे काउंटर्स से टिकट बुकिंग की सुविधा चालू  नहीं की है। शुक्रवार से वेस्टर्न रेलवे के 41 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहने की जिम्मेदारी जोनल रेलवे की रहेगी।

कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी होगी टिकट बुकिंग

रेलवे डाक घर के अलावा कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल(Railway Minister Piyush goyal) ने  को घोषणा करते हुए कहा था कि देश 1.7 लाख सीएससी सेंटर्स के माध्यम से भी टिकट बुकिंग की जा सकेगी। इससे ऐसे दूरस्थ स्थानों पर सर्विस मिल सकेगी जहां कम्प्यूटर और इंटरनेट की उपलब्धता बहुत कम है।

 अब इन डिवीजनों में खुलेंगे टिकट काउंटर

रेल मंत्रालय ट्रेनों के संचालन को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेने चालू हो रही हैं। रेलवे ने वेस्टर्न रेलवे के आने वाले डिवीजनों में स्टेशन से काउंटर टिकट देने की सुविधा भी शुरू की है। इन डिवीजनों और स्टेशनों पर ये सुविधा मिलेगी।

मुंबई डिवीजन(Mumbai division)

अहमदाबाद डिवीजन(Ahmedabad division)

वड़ोदरा डिवीजन(Vadodara division)

राजकोट डिवीजन(Rajkot division)

भावनगर डिवीजन(Bhavnagar division)

रतलाम डिवीजन(Ratlam division)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button