भास्कर समूह पर छापा : कई ठिकानों और बैंक के कुछ लॉकर मिले बंद….अब होगी गहरी पड़ताल
मध्यप्रदेश/भोपाल : भास्कर समूह पर छापे में कई ठिकानों और बैंक के कुछ लॉकर बंद मिले। इनकी चाबी नहीं मिलने के कारण इन्हें प्रोहेबिट्री आर्डर (PO) किया गया हैं। आयकर में पीओ क्षेत्र ऐसे क्षेत्रों को कहा जाता है, जहां ताले लगे होते हैं या उनका मालिक मौके पर मौजूद नहीं होता हैं। अगले एक-दो माह में इनकी गहन पड़ताल की जाएगी।
मुंबई की इनवेस्टिगेशन विंग की डीजी भानुमती का कहना है कि इस तरह के ठिकानों की जल्द ही पड़ताल की जाएगी। सर्च समाप्त हो गई है अब इस काम के लिए जल्द ही एक टीम बनाकर इस कार्रवाई को पूर्ण किया जाएगा।
बता दे कि भास्कर समूह के ठिकानों पर डाले गए छापों की रिपोर्ट अब वित्त मंत्रालय तक पहुंच गई हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन जेपी मोहापात्रा ने शुक्रवार को छापे की प्रारंभिक रिपोर्ट और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी केंद्रीय वित्त सचिव से साझा की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई।