Breaking:- उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अब इस विधायक ने दिया इस्तीफा, 29 सीटों पर हो सकते हैं उपचुनाव

MP:- उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया इस्तीफा
दमोह / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश में विधायकों का इस्तीफा देने का कार्यक्रम लगातार जारी है. पर उपचुनाव के 9 दिन पहले कांग्रेस को इतना बड़ा झटका लगेगा, कांग्रेस के नेताओं ने ऐसा सोचा भी नहीं होगा.
आज कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह लोधी ने विधायकी पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर को सौंपा.
अब मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव नहीं 29 सीटों पर उपचुनाव हो सकता है. विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफा देने के बाद 1 सीट और खाली हो गई है. बता दे कि राहुल सिंह लोधी दमोह से कांग्रेस के विधायक थे. पर जब उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया तो अब लगातार या कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल सिंह लोधी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
अब देखना यह होगा कि आने वाले उपचुनाव के पहले इस इस्तीफा और दलबदल कार्यक्रम में और कितने नेताओं का नाम शुमार होगा. जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 22 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए तब से लगातार कांग्रेस की तरफ से नेताओं का इस्तीफा जारी है
हालांकि कुछ नेता भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कांग्रेस में भी शामिल हुए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि वह 10 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे.