फोटो शेयर करना पड़ गया राहुल को भारी, बाल आयोग ने दिया Twitter को नोटिस

नई दिल्ली: विवाद का दूसरा नाम मतलब राहुल गांधी , हाल ही मे एक बार फिर काँग्रेस सांसद राहुल गांधी विवादों मे फ़स गए हैं बता दें की राहुल गांधी दिल्ली के नांगल गाँव मे रेप का शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के के परिवार से मिलने पहुंचे थे और उन्होने सोश्ल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “माता-पिता ” के आँसू सिर्फ एक बात कर रहें हैं – उनकी बेटी , देश की बेटी न्याय की हकदार है , न्याय के रास्ते पर मै उनके साथ हूँ |
वहीं इस ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया , राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने Twitter इंडिया को नोटिस जारी कर राहुल की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर को हटन हटाने का निर्देश दिया है | आयोग ने याद दिलाया के किशोर न्याय और पोक्सो अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार के मीडिया के माध्यम से नाबालिग की पहचान का खुलासा करना या किसी नही तरह से उसकी पहचान प्रकट करने वाली किसी जानकारी या तस्वीर को प्रकाशित करना अवैध है | राहुल ने बुधवार सुबह बच्ची के परिजन से अपनी कार मे बात की , और उनके साथ मिलकर न्याय के लिए संघर्ष करने का भरोसा दिया और यही साथ मे परिजन के साथ तस्वीर शेयर की |
भाजपा प्रवक्कता संबित पात्रा ने भी इस पर बयान देते हुए कहा की राहुल ने प्रोकसो एक्ट की धारा 23 और जुवेनाईल जस्टिस care की धारा 74 का उल्लंघन किया है |