सभी खबरें

राहुल गांधी ने लॉक डाउन को बताया डिजास्टर प्लान, वीडियो ट्वीट कर फिर बोला मोदी सरकार पर हमला

नई दिल्ली/आयुषी जैन : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है और लॉक डाउन को मोदी का डिसास्टर प्लान बताया है  । राहुल गांधी ने बीते दिनों 3 और वीडियो पोस्ट करके कोरोना काल मे मोदी सरकार की नाकामियों को बताया था । उन्होंने वीडियो सीरीज के चौथे और आखिरी वीडियो को आज पोस्ट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा है । 

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1303551206116130817?s=19

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ. वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग। ये मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' है । 

वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के नाम पर जो किया, वह असंगठित क्षेत्र पर तीसरा आक्रमण है । गरीब लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं. जब आपने बिना नोटिस लॉकडाउन किया तो आपने इनके उपर आक्रमण किया । पीएम ने कहा था कि 21 दिन की लड़ाई होगी, लेकिन असंगठित क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी 21 दिन में ही टूट गई । 

राहुल गांधी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद कांग्रेस ने एक बार नहीं, सौ बार कहा कि गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी. न्याय योजना जैसी एक योजना लागू करनी पड़ेगी और लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा डालना पड़ेगा, लेकिन मोदी सरकार ने नहीं किया. हमने एमएसएमई को बचाने की गुजारिश की, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश के सबसे अमीर 15-20 लोगों का टैक्स माफ कर दिया. लॉकडाउन कोरोना पर  आक्रमण नहीं था, यह हमारे युवाओं पर आक्रमण था, हमारे भविष्य पर आक्रमण था, लाखों मजदूर-गरीब-व्यापारी पर आक्रमण था. हमें इस आक्रमण के खिलाफ खड़ा होना होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button