"अ प्रॉमिस्ड लैंड" में बराक ओबामा ने बताया राहुल गांधी को कम योग्यता वाले नेता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ली चुटकी

“अ प्रॉमिस्ड लैंड” में बराक ओबामा ने बताया राहुल गांधी को कम योग्यता वाले नेता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ली चुटकी
बराक ओबामा की किताब अ प्रॉमिस्ड लैंड में राहुल गांधी का ज़िक्र किया गया है.
जिसमे उन्होंने राहुल गांधी को कम योग्यता वाले नेता और जूनून की कमी वाले नर्वस नेता बताया है.
वहीं मनमोहन सिंह को ओबामा ने भावहीन, शांत किस्म और अगाध निष्ठा रखने वाला राजनेता बताते हुए उनकी तारीफ की है.
बराक ओबामा ने कहा कि राहुल गांधी ने कोर्स वर्क तो किया है पर वह महारत हासिल नहीं कर सके.. वह नर्वस नेता हैं.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बराक ओबामा की लिखी किताब पर राहुल गांधी की चुटकी ली है. गिरिराज ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं..
कांग्रेस नेता का कहना राहुल गांधी बदल गए:-
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि बराक ओबामा करीब आठ 10 साल पहले भारत आए थे जब वह अमेरिका के राष्ट्रपति थे… इस दौरान वह राहुल गांधी से मिले थे. पर अब राहुल गांधी की पर्सनैलिटी पूरी तरह से बदल गई है…
https://twitter.com/ANI/status/1327148692206448641?s=19