राजस्थान में राहुल गांधी ने की महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दौसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। राहुल ने कहा कि कांग्रेस अगर दौबारा राजस्थान में सरकार बनाती है तो वो महिलाओं के बैंक खातों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये ट्रांसफर करेगी।
राहुल ने कहा कि हमने पूरे राजस्थान में अंग्रेजी स्कूल बनाए हैं और वो काम आगे भी जारी रहेगा। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पुरानी पेंशन योजना रद्द कर दी, लेकिन हमने इसे राजस्थान में लागू कर दिया है, जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर कारोबारी गौतम अदाणी के लिए चौबीसों घंटे काम करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने भाजपा पर यह भी आरोप लगाया कि वह दो ‘हिंदुस्तान’ बनाना चाहती है, एक अडानी के लिए और दूसरा गरीबों के लिए। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, पीएम मोदी जाति जनगणना नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कर सकती है।