रघुवंश प्रसाद सिंह ने 2 दिन पूर्व ही दिया था पार्टी से इस्तीफा, लालू ने कहा था आप कहीं नहीं जा रहे, पर अब दुनिया से चले गए
रघुवंश प्रसाद सिंह ने 2 दिन पूर्व ही दिया था पार्टी से इस्तीफा, लालू ने कहा था आप कहीं नहीं जा रहे, पर अब दुनिया से चले गए
2 दिन पूर्व ही आरजेडी से इस्तीफा देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के आज पटना में मृत्यु हो गई. इसके बाद लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?
मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।
नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।
रघुवंश प्रसाद सिंह की मृत्यु 74 साल की उम्र में है वह ना लालू यादव के बेहद करीब और प्रिय नेता थे. बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह को 18 जून को Corona हुआ था और एक जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. हमारी तो जल्दी ठीक हो गई पर उन्हें फिर से फेफड़े की बीमारी नें जकड़ ली. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया.. रघुवंश ने 10 सितंबर को दिल्ली एम्स से आरजेडी पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था. रामा सिंह के आरजेडी में आने से नाराज थे.
तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था.