पीसी शर्मा बोले, दिल्ली से जारी हुई प्रत्याशियों की सूची, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नहीं की इसकी आधिकारिक घोषणा
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शुक्रवार को कांग्रेस ने 15 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची (Candidate List) जारी की। जिसके बाद सियासी हलचल काफी तेज़ हो गई। हालांंकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं दिग्गज नेता पीसी शर्मा ने प्रत्याशियों की लिस्ट पर अनभिज्ञता जताई हैं।
पीसी शर्मा कहा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की हैं।प्रत्याशियों की सूची दिल्ली से जारी की होगी, इसलिए मुझे कोई जानकारी नहीं हैं।
पूर्व मंत्री के इस बयान पर शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा हमला बोला। मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष ही इम्पोर्टेड है तो प्रत्याशी भी ऊपर से इम्पोर्ट होकर ही आएंगे। उन्होंने कहा कि एआईसीसी और पीसीसी में साफ झगड़ा चल रहा है, इसलिए नाम दिल्ली से तय हो रहे हैं।
गौरतलब है कि जैसे जैसे प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे बयानबाज़ी का दौर भी अपने चरम पर पहुंच रहा हैं। दोनों ही दल एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका अपने हाथों से नहीं जाने दे रहे हैं।