रघुबर दास ने की हेमंत सोरेन पर जातिगत टिप्पणी,पुलिस ने किया मामला दर्ज

रघुबर दास ने की हेमंत सोरेन पर जातिगत टिप्पणी,पुलिस ने किया मामला दर्ज
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की जाति को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक अंशुमान कुमार का कहना है कि सोरेन द्वारा 19 दिसंबर को दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने मामले में शुरुआती जांच की और फिर मिहिजाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसपी के अनुसार, सोरेन ने दुमका थाने में दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर जामताड़ा में एक चुनावी सभा में उनकी जाति पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था. सोरेन ने का कहना है कि ‘‘उनके शब्दों से मेरी भावनाएं और सम्मान आहत हुआ. क्या आदिवासी परिवार में जन्म लेना अपराध है?’’
रघुबर दास जीतने के ओवरकॉन्फिडेंस में ये टिप्पणी कर गए और अब ये उनपर भारी पड़ गया है क्योंकि जीत तो उनके हाथ लगी नही उल्टा दास की अब मुश्किलें बढ़ गई है। क्योंकि मामले की जांच सख्ती से की जा रही है।