प्यारे मियां : यौन शोषण केस की पीड़िता की हालत नाजुक, कलेक्टर लवानिया ने दिये न्यायिक जांच के आदेश

प्यारे मियां : यौन शोषण केस की पीड़िता की हालत नाजुक, कलेक्टर लवानिया ने दिये न्यायिक जांच के आदेश
भोपाल/ राजकमल पांडे। प्यारे मियां यौन शोषण केस में बालिका गृह में रह रही एक नाबालिग पीड़िता की हालत नाजुक है. डॉक्टरों ने नाबालिग को ब्रेन डेड घोषित किया है. आपको बता दें कि पत्रकार प्यारे मियां राजधानी में रसूख रखता था. सरकार चाहे किसी की भी हो उसका काम कभी नहीं रुकता था. उसके कई बड़े अधिकारियों से सेटिंग्स भी थी. प्यारे मियां पर नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में नाबालिग पीड़िता इस समय वेंटीलेटर पर है. पीड़िता ने बालिका गृह में ज्यादा तादाद में नींद की गोलियां खा ली थीं. जिसके बाद सोमवार देर रात पीड़िता को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कलेक्टर लवानिया ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए
जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के मामले में बालिका गृह की अधीक्षिका इक्का एंथोनिया पर प्रताड़ना का आरोप लगा है. प्रताड़ना से तंग आकर एक नाबालिग लड़की ने नींद की गोलियां खा ली थी, जिससे पीड़िता की हालत नाजूक हो गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कमला नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की थी.
प्यारे मियां के खिलाफ रेप और पॉक्सो कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. इस मामले में अब तक 7 नाबालिग लड़कियों ने प्यारे मियां के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है.