पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय

पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का मांगा समय
पंजाब : पंजाब चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कराने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बन चुकी है.मुख्यमंत्री भगवंत मान सत्ता की कुर्सी संभाल चुके हैं.
इसी बीच आज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए पंजाब के अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से समय मांगा है.
इस मुलाकात की बातें अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है.
बताते चलें कि 2024 में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पंजाब पर पंजाब की जनता पर चर्चा करना पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा करना केंद्र सरकार के लिए अहम माना जाता है.
अब देखना होगा कि कब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भगवंत मान को मिलने का समय देते हैं.