"महा राज" होकर जनता से किया विश्वासघात, अंधी राजनीति की दौड़ में धृतराष्ट्र के साथ जो हुआ वही हमारे राष्ट्र के भी साथ हो सकता है:- पुलक सागर
“महा राज” होकर जनता से किया विश्वासघात, अंधी राजनीति की दौड़ में धृतराष्ट्र के साथ जो हुआ वही हमारे राष्ट्र के भी साथ हो सकता है:- पुलक सागर
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में राजनीति चरम पर है इसी बीच आचार्य पुलक सागर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया आने जनता के साथ विश्वासघात किया है. लोगों ने महाराज का दर्जा देते हैं पर महाराज होते हुए जनता के साथ विश्वासघात कर उन्होंने बहुत गलत किया है.
आचार्य ने अपनी बात साझा करते हुए कहा कि राजनीति में सरकार गिराना और पाला बदलना पूरी तरह से गलत है. आचार्य पुलक ने कहा कि हमेशा एक पार्टी के लिए निष्ठा होनी चाहिए अगर इस तरह से ही अपने स्वार्थ के लिए पाला बदला गया तो चुनाव होने का क्या मतलब है.
पद के लिए लगी हुई है अंधी दौड़:-
पद के लिए जब अंधी दौड़ रहेगी तो जो हस्तिनापुर में धृतराष्ट्र के साथ हुआ वही हमारे राष्ट्र में होगा. एक प्रतिभावान नेता का किसी एक पार्टी में रहकर अपनी पहचान बनाना और फिर अचानक ही दूसरी पार्टी में चले जाना यह लोकतंत्र का हनन है. क्या भरोसा की दसरी पार्टी उसे वह पद प्रतिष्ठा मान सम्मान देगी या नहीं देगी और अगर देगी की तो कब तक देगी?
इसी बीच कांग्रेस ने घोषित किए 15 उम्मीदवारों के नाम-
मध्य प्रदेश की बदलती राजनीति में पहले सरकार गिरी. भाजपा ने सरकार बनाई. और फिर उपचुनाव को लेकर अब रणनीति तेज है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं. अब देखना यह होगा कि प्रदेश की बदलती राजनीति में आगे और क्या क्या होने वाला है.. इस अंधी दौड़ में कौन किस पार्टी का हो जाएगा कुछ भी कहना मुश्किल है.