प्याज की कीमतों पर प्रियंका का वित्तमंत्री पर हमला,ट्वीट कर सरकार की नीतियों को बताया दिवालियापन
प्याज की कीमतों पर प्रियंका का वित्तमंत्री पर हमला,ट्वीट कर सरकार की नीतियों को बताया दिवालियापन
- प्रियंका का वित्तमंत्री पर निशाना
- ट्वीट कर कहा सरकारी नितियों का दिवालियापन
- प्याज की कीमत पर भड़की प्रियंका गांधी
प्याज की कीमतों को लेकर आम जनता और पूरा देश परेशान हो रहा है लेकिन सरकार को ये कोई खास दिक्कत नही नजर आती.इसी कड़ी में प्याज की कीमतों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने कहा, 'वित्तमंत्री जी ये जान कर अच्छा लगा कि आप खुद प्याज-लहसुन नहीं खाती हैं, लेकिन आप खुद की नहीं देश की वित्त मंत्री हैं. प्याज-लहसुन के दाम आम आदमी को लूट रहे हैं तो आपको हल निकालना होगा.'
वित्तमंत्रीजी ये जान कर अच्छा लगा कि आप खुद प्याज-लहसुन नहीं खाती हैं। लेकिन आप खुद की नहीं देश की वित्तमंत्री हैं। प्याज-लहसुन के दाम आम आदमी को लूट रहे हैं तो आपको हल निकालना होगा।
जब किसान ने बंपर प्याज उगाई तो आपने उन्हें 2रु, 8रु किलो दाम दिया..1/2https://t.co/kkh1RGdODt
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) 11 December 2019
प्रियंका गांधी ने कहा, ' जब किसान ने बंपर प्याज उगाई तो आपने उन्हें 2 रुपये, 8 रुपये किलो दाम दिया. बिचौलिए मालामाल हुए और किसान आत्महत्या के लिए मजबूर. इन खराब नीतियों के चलते की बुवाई का रकबा घट गया. आपने उसके लिए भी कुछ नहीं किया. अब प्याज आंसू रुला रहा है. किसान को कुछ नहीं मिला, आम जन महंगा प्याज खरीदे. बस बिचौलियों की चांदी है. ये आपकी नीति का दिवालियापन है.'