लॉक डाउन के बीच रसोई गैस कि कीमतों में बदलाव ,बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर सस्ते हुए
Bhopal Desk ,Gautam
कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच देशवासियों को एक बड़ी राहत मिली है| सभी कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस कि कीमतों में घटोतरी कि है |
जानिए क्या है नई कीमत
रसोई गैस की नई कीमतों की बात करें तो घटी कीमतों के बाद अब दिल्ली में आपको बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 805.50 रुपये की जगह 744 रुपये में मिलेंगे। वहीं कोलकाता में ये सिलेंडर आपको 839.50 रुपये की जगह 744.50 रुपये में, मुंबई में 776.50 रुपये की जगह 714.50 रुपये में और चेन्नई में 826 रुपये की जगह 761.50 रुपये में मिलेंगे। 19किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी हुईं कम
एलपीजी के 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है। इन नई कीमतों को अप्रैल से लागू किया जाएगा।
इतने दिन बाद बुक कर सकेंगे सिलेंडर
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए देश में किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोग पैनिक होकर सामान खरीद रहने लगे थे। इसे रोकने के लिए सरकार की ओर से लगातार अपील की गई। सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल कोर्प (IOC) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से 'पैनिक बुकिंग' नहीं कराने की अपील की। इसके साथ ही कंपनी द्वारा कहा गया कि अब 15 दिन के अंतर पर ही रसोई गैस की बुकिंग कराई जा सकेगी।