ताज़ा खबरेंमेरा देशसभी खबरें
पेट्रोल-डीज़ल को GST के दायरे में लाने की तैयारी! हो सकता है अहम फ़ैसला
नई दिल्ली : दुनिया में पेट्रोल और डीजल को लेकर कर चिंता जारी है। श्रीलंका में पेट्रोल खत्म होने की कगार पर है और अब केवल जरूरी कार्यों के लिए उपलब्ध है। जबकि, देश में ईंधन का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और जनता ईंधन की कीमत से परेशान है।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रहीं है, की देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम कम हो सकते है।
मिली जानकारी के मुताबिक 28 और 29 जून को जीएसटी काउंसिल की चंडीगढ़ में बैठक है। जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल किए जाने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इशारा कर चुके हैं।
वहीं, पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देबरॉय का कहना है की अगर यदि पेट्रोल डीजल की जीएसटी के दायरे में लाया जाए तो महंगाई पर कंट्रोल पाया जा सकता है और ईंधन के दाम भी घट सकते हैं।
इधर, मध्यप्रदेश में आज ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है। 0.26 रुपये की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 109.71 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल 0.24 रुपये की वृद्धि के साथ 94.90 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।