सभी खबरें
"सावधानी" ही कोरोना का इलाज़ है, सरकार इलाज में नहीं रखेगी कोई कमी :- नरोत्तम मिश्रा
सावधानी ही कोरोना का इलाज़ है, सरकार इलाज में नहीं रखेगी कोई कमी :- नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यह सच है कि जब से सावधानी हटी है तब से कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं कर रही। सभी प्रकार के इलाज मुफ्त है। सभी से प्रार्थना है कि कोरोना का इलाज ही सावधानी है.
बता दें कि मध्यप्रदेश में अनलॉक में मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. पर राहत की बात यह भी है कि मरीजों को तेजी से रिकवर किया जा रहा है वहीं कई अस्पतालों में घोटालों और लापरवाही की बात भी सामने आई है.