ग्वालियर। चुनावी माहोल के बीच सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले नेताओं का जमकर विरोध हो रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर के बाद अब ग्वालियर में रविवार को अनोखा प्रोटेस्ट देखने को मिला। यहां हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने मंदिर और टॉयलेट की सीढ़ियों और अंदर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, तमिलनाडु मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे के पोस्टर लगाए हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सनातन धर्म को लेकर मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने विवादित बयान दिया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे और सपा नेता स्वामी प्रसाद मोर्य ने स्टालिन के बयान का समर्थन करते हुए इन्होंने भी टिप्पणी की थी। उनका पूरे देश में विरोध शुरू हो गया। ग्वालियर में हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने शापूर्ण हनुमान मंदिर की सीढ़ियों पर और फूल बाग चौराहे पर स्थित टॉयलेट में तीनों नेताओं के पोस्टर लगाए है। साथ ही पोस्टरों में उनकी तुलना राक्षसों से की है। फोटो के नीचे कालनेमी खड़गे, कालनेमी स्टालिन लिखा है। वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इंदौर में भी इसी तरह का विरोध किया गया था।