मर चुकी मानवता, "शिव राज" में बुजुर्ग गरीब लाचारों को ट्रक में भर शहर से बाहर छोड़ा गया, विरोध पर हुई वापसी
मर चुकी मानवता, “शिव राज” में बुजुर्ग गरीब लाचारों को ट्रक में भरकर उज्जैन की क्षिप्रा नदी के किनारे छोड़ा गया, विरोध पर हुई वापसी
इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव:– मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से नगर निगम प्रशासन ने गरीब लाचार बुजुर्ग और बेसहारों को ट्रक में भरकर उज्जैन की क्षिप्रा नदी के किनारे छोड़ आई.. यह लोग ढंग से चल नहीं पा रहे थे.
स्वच्छता रैंकिंग में लगातार चार बार नंबर वन रहे इंदौर में ऐसी शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई. डंपर में इन्हें मवेशियों की तरह भरकर शहर के बाहर नगर निगम की गाड़ी छोड़ आई पर ज़ब लोगों ने इसका विरोध किया तो निगम के कर्मचारियों ने वापस से इन्हें डंपर में बैठाया. हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि इन बुजुर्गों को कहां ले जाया गया है.. इस कोरोना महामारी के बीच नगर निगम के कर्मचारियों ने गरीब बेसहारा और बुजुर्ग लोगों को गाड़ी में मवेशियों जैसे भर दिया था वे एक दूसरे के ऊपर लदे हुए थे.
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को एक बार फिर से घेरा है. कांग्रेस ने कहा कि अधिकारी बेचारे क्या करें वह तो भाजपा की विचारधारा के अनुरूप ही तो काम कर रहे हैं. भाजपा ने भी तो आडवाणी जी, जोशी जी,यशवंत सिन्हा जैसे कई बुजुर्ग नेताओं को कब से छोड़ दिया है.
इस घटना पर शिवराज सिंह चौहान की किरकिरी हुई तो उन्होंने मामले की जानकारी लेने के बाद नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. सोलंकी को नगरीय विकास संचालनालय भोपाल अटैच कर दिया गया है.
आखिर ऐसी अमानवीयता क्यों की जा रही है? स्वच्छता के मामले में अव्वल आने वाले शहर में क्या इन बेसहारा लोगों के लिए जगह नहीं है? भला हो उन ग्रामीणों का कि उन्होंने शक पर डंपर को रोका तो सच सामने आ गई वरना किसी को पता ही नहीं चलता कि इतनी भयानक ठंड में इन बेसहारा बुजुर्गों को कौन शिप्रा नदी के किनारे फेंक गया.
लगातार देखा जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद जनता पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में ना तो महिलाएं सुरक्षित हैं ना ही यह बुजुर्ग बेसहारा लोग.जाने आने वाले दिनों में और ऐसे कितने मामले देखने को मिलेंगे.
सोनू सूद लोगों की मदद से दिलाएंगे बेघर बुजुर्गों को छत:-
इंदौर में बुजुर्गों को शहर की सीमा से बाहर ले जाने की हरकत पर सोनू सूद ने भी इन बेघर बुजुर्गों को शहर के लोंगों की मदद से छत देने की पहल की.