सभी खबरें

MP दौरे को लेकर भाजपा कांग्रेस में सियासत तेज: ये लगाए आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे को लेकर सिसायसत तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा रद्द होने और पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा फाइनल होने पर आरोप और प्रत्यारोप की झड़ी लग गई है। बता दें कि 15 अगस्त के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे की सभा होगी। लेकिन सभा का स्थान परिवर्तन भी किया जाएगा। वहीं खड़गे की सभा स्थगित होने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर 12 अगस्त को पीएम मोदी का दौरा तय किया है। कहा कि -हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा काफी पहले तय जो चुका था। इन्होंने जानबूझकर 12 को सभा रखी है जिससे की कोई भी साधन व्यवस्था नहीं उपलब्ध हो पाये। सभी साधन बस गाड़ियां टेंट ले लेंगे। ये चाह रहे थे कि सभा फेल हो जाये।

वहीँ बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा की तरह अपरिपक्व बातें करती हुई नजर आती है। कांग्रेस पहले थोड़ी समझदार हो जाए। कांग्रेस दलित चिंतक होने का नाटक करती है। खड़गे जी का आना स्थगित क्यों हुआ, क्या वो संत रविदास के कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहते थे। हम तो चाहते है वो आए और इस कार्यक्रम में शामिल हो अगर दलितों की चिंता हो तो। कहा कि प्रधानमंत्री वैश्विक नेता उनका आना हमारे लिए गर्व का विषय है। कांग्रेस को समझदारी भरी बातें करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button