होशंगाबाद ब्रेकिंग -शराब के ठिकानों पर छापामारी ,जानिए पूरा मामला
पिपरिया से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट:- मामला है पिपरिया के कुचबंदिया इलाके का। बताया जा रहा है कि यहाँ अवैध शराब बनाने का बहुत बाद अड्डा है ,जहाँ से अवैध तौर पर होली में शराब बेचने के लिए बनाया जाता है। पुलिस ने कारवाई कर करीब 120 लीटर शराब को ज़ब्त कर लिया गया है। साथ ही साथ 1563 किलो करीब महुआ लाहन को भी ज़ब्त कर नष्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महुआ लाहन और शराब की कुल कीमत 65 हज़ार से ऊपर बताई गयी।
बताया जा रहा है अवैध शराब कारोबारी अपने घरों में जमीन के अंदर महुआ लाहन और शराब की बोतलें छुपा कर रखते हैं और ज़रुरत अनुसार खरीद फरोख्त करते थे। पुलिस को किसी प्रकार से घटना का अंदाज़ा मिला ,मौके पर दर्ज़न भर गाड़ियों में पहुंची पुलिस ने शराब महुआ लाहन के साथ साथ शराब बनने के बड़े बड़े बर्तन भी ज़ब्त कर लिए हैं।
बताया जा रहा है कि पिपरिया क्षेत्र के भिन्न -भिन्न जगहों पर पूर्व भी शराब कारोबारी अवैध रूप से शराब बनाने के जुर्म में पकड़े गए हैं पर इनकी गतिविधियों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सरे अवैध सामग्रियों को ज़ब्त कर लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।